गाजियाबाद। सिहानीगेट थानाक्षेत्र अंतर्गत मालीवाड़ा निवासी अंकुर वर्मा (20 वर्ष) पुत्र श्री नरेन्द्र वर्मा हाल निवासी 280ए, मालीवाड़ा में अपने जीजा विपुल अग्रवाल के साथ रह रहा है। अंकुर पाॅलीटेक्निक प्रथम वर्ष का छात्र है तथा हापुड़ चुंगी स्थित इंग्राहम इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत है। अंकुर के जीजा विपुल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को उसका परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था। जिसके बाद से वह काफी निराश नजर आ रहा था।
इस बाबत विपुल अग्रवाल ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि वह सही है परीक्षा परिणाम की बात को लेकर उसने टाल-मटोल कर दी तथा उसने बताया कि उसे कोई परेशानी नहीं है। इसके बाद आज मंगलवार दिनांक 20 अगस्त 2019 को वह घर से यह कहकर निकला था कि किसी दोस्त के पास जा रहा हूं और कुछ ही देर में घर वापिस लौट आउंगा। इसके बाद जब वह अपरान्ह तक घर नहीं लौटा तो परिवार को उसकी चिंता हुई और उससे सम्पर्क साधा लेकिन उसने कोई फोन रिसीव नहीं किया। तभी से उसका फोन स्विच आॅफ बता रहा है। फिलहाल अंकुर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। विपुल अग्रवाल ने इस संबंध में एक गुमशुदगी की तहरीर थाना सिहानीगेट में दी है। पुलिस दी गई तहरीर के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।
पीड़ित का नंबर – 7065188800, 8860253302