गाजियाबाद : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,25 हजारी बदमाश गिरफ्तार,

गाजियाबाद :थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दिनाँक 20-08-19 को दौराने चैकिंग सजवान नगर से समय लगभग 10.30 बजे एक्सेंट कार सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश *गौतम पुत्र मनोज निवासी

C-287 गोविन्दपुरी दिल्ली* गोली लगने से घायल हो गया है, जिनको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी मंजीत भी घायल हो गया, जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार *अभियुक्त गौतम थाना विजयनगर के मु0अ0सं0- 809/19 धारा 392 भादवि में वाछिंत चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है।* मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के साथी फरार हो गए, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त एक एक्सेंट कार बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट/चोरी के लगभग दर्जन भर से ज्यादा अभियोंग पंजीकृत है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.