जोधपुर। रत्नत्रय के महान आराधक आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा के मुखारविंद से मंगलवार 20 अगस्त 2019 को जोधपुर में तीन जैन भागवती दीक्षा संपन्न हुई सुश्री सोनू रांका अब से नवदीक्षिता साध्वी श्री सुखदा श्री जी म. सा व सुश्री वोनिशा चोपड़ा अब से नवदीक्षिता साध्वी श्री वरदाश्री जी म.सा तथा सुश्री सैफाली संघवी अब से नवदीक्षिता साध्वी श्री शुभदा श्री जी म .सा के नाम से जिन शासन की प्रभावना करेंगे!
दीक्षा कार्यक्रम में देश भर से कई गुरु भक्त पधारे, कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर, समता युवा संघ, समता बहु मंडल, समता बालिका मंडल, समता बालक मंडल आदि ने मिलकर अपना पूर्ण सहयोग दिया।
नवकार मंत्र के पाठ व करेमि भंते के पाठ से दिलाई दीक्षा
दीक्षार्थी के परिवारजनों ,श्री साधुमार्गी जैन संघ,जैन संघटनो के पदाधिकारियों व जनमानस द्वारा आचार्य रामेश के आह्वान पर हाथ खड़े करके दीक्षार्थियों को दीक्षा लेने की अनुमति प्रदान की! नवकार महामंत्र व करेमि भंते के पाठ से दीक्षा दिलाई ओर आजीवन संयम पथ पर आरूढ़ होने का प्रत्याख्यान करवाया और शपथ दिलाई।
इस दौरान यह रहे मौजूद।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयचंदलाल डागा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उमराव सिंह ओस्तवाल, राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र अंचलिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा ,पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री गौतम पारख, राष्ट्रीय मंत्री तनसुख गुलेछा, समता युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री अरुण चोपड़ा के अलावा समारोह के संयोजक सुरेश सांखला ,संयोजक राजेंद्र सांखला, संघ अध्यक्ष नेमीचंद पारख, चातुर्मास संयोजक ताराचंद सांखला, व सुबोध मिन्नी मौजूद थे । मंच का संचालन गुलाब चोपड़ा महेश नाहटा ने किया।