मालाराम जाणी@रिपोर्टर:बापिणी।
मण्डोर पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनिया की प्याऊ में पूर्व सरपंच व भामाशाह ने विधालय मे जरुरत मद बच्चों को विधालय गणवेश ओर पाठ्य सामग्री वितरण की। सामाजिक कार्यकर्ता बालाराम बैनिवाल ने बताया कि भामाशाह पूर्व सरंपच भीखाराम बैनिवाल के सूपूत्र प्रेमाराम बैनिवाल हेमनगर ने राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनिया की प्याऊ मे 50 छात्र छात्रों को स्कूल ड्रेस ओर बूट (सूज) वितरण किये “”साईनिक आॅफ स्टार ध्रूव”” वाटसफ ग्रूप के सदस्य भी है जिसने वाटसफ ग्रूप के माध्यम से इसी स्कूल मे 33 बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरण की गयी
राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय पूनिया के सबसे बडे भामाशाह है स्कूल मे एक बडा हाल ओर एक विधालय गेट के साथ 120 टेबल स्टूल भी बनवाये थे
इससे पहले भी पूर्व सरपंच भीखाराम जी बैनिवाल जो की एक किसान परिवार से होते हुवे भी शिक्षा के क्षेत्र मे दान करने पर जिला शिक्षा विभाग जोधपुर द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है । स्कूल के प्रधानाचार्य तथा गांव की जनता ने प्रेमाराम जी बैनिवाल तथा उसके परिवार का आभार व्यक्त किया।