बालेसर। बालेसर महाविद्यालय मे अध्यक्ष पद पर चार,उपाध्यक्ष पद के लिए पांच,महासचिव पद पर तीन एंव संयुक्त महासचिव के कुल चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरकर जमा करवाया।
क्षेत्र के राजकीय राणा उगम सिंह इंदा महाविधालय बालेसर कार्यालय द्वारा जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र संघ चुनाव 2019 को लेकर गुरुवार को नामांकन भरे गए जिसमे अध्यक्ष पद पर भंवरा राम, दमाराम,टीकम राम एंव गोतम सांखला,उपाध्यक्ष पद पर सुरेश, ओमप्रकाश वादी, कविता राठौड़, जेठी देवी एंव गंगाराम,महासचिव पद के लिए प्रकाश राम, किशनसिह एंव विनीता गोयल सयुंक्त महासचिव पद के लिए अशोक देव,महेंद्र सिंह,गंगाराम एंव जेठी देवी एवं छात्र प्रतिनिधि पर अनीता कंवर एंव अशोक कुमार ने अपना आवेदन जमा करवाया।
जेठी देवी एंव गंगाराम ने दो अलग अलग पदों के लिए अपना आवेदन जमा करवाया एक संयुक्त सचिव पद एवं दुसरा उपाध्यक्ष पद के लिए।