“वह कृष्णा है” से गुंजा विद्यालय

Nirmal jain/key line times news

हाथी घोड़ा पालकी ,जय कन्हैया लाल की।

बालेसर कस्बे के स्थानीय विद्यालय जय नागाणाराय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृष्णा जन्माष्ठमी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

देखें वीडियो मटकी को फोड़ते हुए।

कार्यक्रम समन्यवक नीता कंवर ने बताया की विद्यालय निदेशक महेंद्र सिंह राठौड़ व संस्था प्रधान आर आर चौधरी के निर्देशानुसार विद्यालय में जन्माष्ठमी के पर्व पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस दौरान आर आर चौधरी ने बच्चों को श्री कृष्ण के जीवन के बारे में बताया वही दूसरी और अंग्रेज़ी माध्यम शाखा के बच्चो ने गाना तथा नृत्य के माध्यम से सभी विद्यार्थियों में नया जोश और उमंग पैदा की।कार्यक्रम के अंतिम चरण में कृष्णा बने नन्हे विद्यार्थी ने गो गो गोविंदा गाने पर मटकी फोड़ कर तथा एंकरिंग कर रहे अध्यापक जितेंद्र गोयल ने अपने शब्दों से पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।इस मौके पर प्रधानाचार्य आर आर चौधरी,व्यख्याता भंवरलाल,रावल सिंह राजपुरोहित, शहज़ाद अब्बासी,रतनसिंह,भरत सिंह,भवानी सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,गिरधर सिंह, गोरधन कुमावत,गोपाल देव,दिलीप कुमार,सुमेर सिंह,आम सिंह,जितेंद्र गोयल,अध्यापिका नीता कंवर,आरती रानेजा ,शाहिदा बानो तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.