बालेसर । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर छात्र संघ चुनाव 2019 को लेकर जोधपुर जिला इकाई एवं विधानसभा इकाई शेरगढ़-(बालेसर) के संयुक्त तत्वाधान में रालोपा समर्थक छात्र शक्ति बालेसर-शेरगढ एवं कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक का आयोजन आज बालेसर में दोपहर 12:00 बजे रखा गया है ।
बैठक में तमाम रालोपा कार्यकर्ताओ के साथ आरएलपी समर्थक छात्र शक्ति भाग लेकर बालेसर महाविद्यालय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भंवरा राम मेघवाल,उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश चौधरी एवं संयुक्त महासचिव पद के उम्मीदवार अशोक देव दर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।