नौशाद अली, संवाददाता,गाजियाबाद : विजयनगर बाईपास टी पॉइंट पेट्रोल पंप के सामने बस द्वारा टक्कर से कार में आई मामूली स्क्रेच,, स्विफ्ट डिजायर कार मालिक के डर से बस की चाबी लेकर भागा बस ड्राइबर,,लगा लंबा जाम,,बाईपास चौकी इंचार्ज मुनेस कुमार को सूचना मिलने पर तत्काल पहुची पुलिस,, पुलिस व राहगीरो की मदद से बस को धकेल कर किया गया साईड,, जब जाकर खुला जाम,, तकरीबन 20 मिंट बाद यातायात पूर्ण रूप से हुआ सुचारू।