हिमांशू आर्या, क्राइम रिपोर्टर,गाजियाबाद : छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता के घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट और पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार की तरफ से शनिवार रात कविनगर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर सचिन, संजय, भोला समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, लालकुआं क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता बीएससी की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि काफी दिनों से कॉलेज आने-जाने के दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला सचिन नाम का युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। परेशान होकर छात्रा ने अपने परिवार को इस बारे में बताया। इसके बाद छात्रा के पिता ने शनिवार को आरोपित के घर जाकर उसके पैरंट्स से बात की और दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा। आरोप है कि इसके बाद सचिन अपने पिता संजय समेत अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंचा। पहले इन्होंने पीड़िता के घर पर पत्थर फेंके व बाद में परिवार के लोगों साथ मारपीट भी की। पीड़ित परिवार ने 100 नंबर पर कॉल क