जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद : टीवी चैनल के इतिहास का सबसे चर्चित मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति 11 में शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में समाज सेविका सिंधुताई सपकाल ने हिस्सा लिया. इस मेगा शो में महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद खड़े होकर उनका स्वागत किया. अमिताभ बच्चन ने उनके पैर भी छुए और उन्हें हॉट सीट पर बैठाया. एपिसोड को देखने पर पता चला कि सिंधुताई का जीवन काफी मुश्किलों भरा रहा है.
केबीसी 11 के शो में सिंधुताई ने अपनी जिंदगी की कहानी सुनाई तो सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने कहा- ‘मैं 20 साल की थी और मेरी बच्ची (ममता) 10 दिन की. उस वक्त मेरे ससुरालवालों ने घर निकाल दिया था. मेरी मां ने भी मुझे घर से निकाल दिया था. वो मुझे नहीं चाहती थी.
मुझे समझ नहीं आया मैं क्या करूं, इतनी छोटी बच्ची को लेकर कहां जाऊं. मेरे पास कोई खाने-रहने के लिए कुछ बचा था. तब मैं ट्रेन में घूमा करती थीं. पेट भरने के लिए उन्होंने ट्रेन में गाना शुरू कर दिया.’मेरे पास घर नहीं था. मैं भिखारियों के साथ खाना खाती थी. दिन तो बीत जाता था, लेकिन असली डर तो रात का था. मैं 20 साल की थी. मर्दों की बुरी नजर का डर लगता था. समझ नहीं आया कहां जाऊं. तो मैं
शमशान में जाकर सोती थी. क्योंकि रात में वहां कोई जाता. मरने के बाद ही कोई वहां जाता है. अगर कोई मुझे रात में वहां देखता था तो भूत-भूत कहकर भाग जाता था.