समारोह में कुल 200+ प्रतिभाए होगी सम्मानित
जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव/की लाईन टाईम्स न्यूज
बालेसर/जोधपुर।अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के बैनर तले कल रविवार 25 अगस्त को देचू में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा ।
सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष गोविंद लावा नर्सिंग ऑफिसर एवं बीजाराम परिहार अध्यक्ष अंबेडकर शिक्षक संघ शेरगढ ने बताया कि कल रविवार 25 अगस्त को देचू में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें शेरगढ,बालेसर,देचू एवं सेखाला ब्लॉक की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल*-हेलीपैड के पास पंचायत समिति देचू।
कमेटी के सदस्य
-संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य-खेमाराम परमार, अध्यक्षता नर्सिंग ऑफिसर-गोविन्द लावा,सचिव-भीयाराम सगरा,उपाध्यक्ष-दुर्गेश चौहान रॉयल कैरीब्रियन क्रूज अमेरिका, कोषाध्यक्ष रामूराम भाटिया।
इन क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सत्र-2018-19 मे माध्यमिक,उच्च माध्यमिक,स्नातक,स्नातकोत्तर,नवोदय,खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन,नव चयनित सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी समाज उत्थान हेतु अग्रणी भूमिका निभाते हुए समाजोत्थान हेतु कार्य करने वाले समाजसेवी एवं अन्य क्षेत्र की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
किस क्षेत्र से कितनी प्रतिभाएं होगी सम्मानित
प्रतिभा सम्मान समारोह समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देचू में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान वर्ष 2019 मे सरकारी सेवा में चयनित होने वाले 14-अधिकारी कर्मचारी 6-स्नातक,2-यूजीसी नेट,2-पीएचडी,1-आईआईटी,3-नीट 58-दसवीं,87-बारहवी,9-नवोदय कुल मिलाकर 182+समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कुल 200 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।