बालेसर कस्बे के राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2019 को लेकर अभी तस्वीर साफ दिखाई नहीं दे रही है,एनएसयूआई एवं एबीवीपी के पैनल पर जातीय समीकरण के हिसाब से नजर डाली जाय रालोपा इन पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है,बालेसर महाविद्यालय से रालोपा का पैनल बनते ही एनएसयूआई के साथ एबीवीपी दोनों ही छात्र संगठनों की सांसे फूल गई है,छात्र संगठन से खड़े हुए प्रत्याशी छात्र-छात्राओं के घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष मे वोट मांग रहे हैं।
एनएसयूआई का पैनल जिसमें अध्यक्ष पद पर गोतम सांखला, उपाध्यक्ष गंगाराम,महासचिव विनीता गोयल,सयुंक्त महासचिव जेठी देवी कुमावत,एबीवीपी में अध्यक्ष पद कार्यक्रम टीकमराम माली,उपाध्यक्ष कविता राठोड़, महासचिव किशन सिंह सयुंक्त महासचिव महेंद्र चारण को उतारा है इसी प्रकार रालोपा ने अध्यक्ष पद पर भंवरा राम मेघवाल उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी संयुक्त महासचिव पद पर अर्जुन देव दर्जी को उतारकर छात्र संघ चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया। अब हार जीत का फैसला वोटों की गिनती के बाद ही पता चल पाएगा अभी हार जीत का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल लग रहा है।