नौशाद अली संवाददाता गाजियाबाद : उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार और उप निरीक्षक प्रजन्त त्यागी की जोड़ी ने एक सप्ताह में ही व्यापारी के घर हुई 13 लाख की चोरी का खुलासा किया है जिला गाजियाबाद में अब लगातार काम कर रही है दोनों एस आई की जोड़ी ।
गाजियाबाद थाना सिहानी गेट बस अड्डे चोकी प्रभारी नरेंद्र कुमार जी ,सिहानी चुंगी चोकी प्रभारी प्रजन्त त्यागी जी व कांस्टेबल इरशाद जी द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।
व्यापारी के घर हुई लाखो की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार कर 10 लाख व 60 हजार रुपए बरामद किए है।
एस पी सिटी शलोक कुमार ने बताया कि घर के ड्राइवर ने ही पूरी योजना बनाई थी। जिस दिन परिवार रक्षा बंधन का त्योहार बनाने घर से बाहर गया था। उसी दौरान तीनो ने घर में लाखों रुपए व ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस की माने तो ये दोनों पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। इनके कुछ साथी फरार है जिनको जल्द ही पकड़ा जाएगा।
रिपोर्ट noshad ali
जिला गाजियाबाद।