प्रत्याशीयो का भाग्य मतपेटीयो मे कैद
कल ग्यारह बजे बालेसर महाविद्यालय के सेमिनार हाल में होगी मतगणना
बालेसर से पत्रकार अमर यादव रिपोर्ट
बालेसर। कस्बे के राणा उगमसिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय मे 2019 के छात्र संघ चुनाव मंगलवार को पुलिस की माकुल व्यवस्था के बीच शांन्ति पूर्वक संपन्न हुए। चुनाव प्रभारी लक्ष्मी नारायण एंव प्राचार्य कजोड़मल मीणा के अनुसार महाविद्यालय मे अध्ययन रत कुल 554 विधार्थियों मे 502 विधार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,वोटिंग 90.61 प्रतिशत रही,राज्य सरकार के निर्देशानुसार मतो की गणना कल बुधवार 28 अगस्त को प्रातः ग्यारह बजे बालेसर महाविद्यालय के सेमिनार हाल मे प्रारंभ होगी।
वोटिंग के दौरान महाविद्यालय मे शांन्ति व्यवस्था कायम रखने हेतू चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे,बालेसर थानाधिकारी देवेन्द्र सिह एंव देचू थानाधिकारी जयकिशन सोनी मय पुलिस जाब्ता ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखी।चुनाव के दौरान महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने जगह जगह प्रत्याशीयो के प्रचार वाले पेम्पलेट ही पेम्पलेट नजर आए वही आसपास की दिवारो को पोस्टरो से पुरी तरह ढक दिया गया था। एबीवीपी से टिकमराम एनएसयूआई से गोतम सांखला, आरएलपी से भंवराराम मेघवाल के पैनल मे त्रिकोणीय टक्कर बताई जा रही है,छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियो मे कैद कर दिया है अब हार जीत का फैसला कल मतगणना होने के बाद ही सामने आयेगा।