Durjan ram reporter
सोलंकिया तला सरपंच गोपाल सिंह आत्महत्या प्रकरण में दिनांक 27/08/2019 मंगलवार को शेरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियों के परिवारजनों को बिना जांच के चाबियां लौटाने के बाद ग्रामीणों में गबन की आशंका है ।
इस पर ग्रामीणों ने SP (ग्रामीण) रवि बारहठ से वार्ता करने के पश्चात आरोपियों के निजी आवास के दोबारा ताले लगाए गए ।
तत्पश्चात सरपंच के परिवाजनों वह ग्रामीणों ने शेरगढ़ उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जौधा को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस दौरान उत्तम सिंह, गुलाब सिंह, जेठू सिंह, कुंभ सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।