Nirmal jain/key line times news
बालेसर । निदेशक माद्यमिक शिक्षा द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज दिनांक 30 अगस्त को राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय बालेसर में प्रधानाचार्य चेतन परिहार के सानिध्य में सामुदायिक बाल सभा का प्रभावी आयोजन किया गया ।आयोजन के तहत छात्र एवं छात्राओं ने अपनी प्रभावी प्रस्तुतियां दी।मुक्त आकाश और पेड़ो की हरियाली के बीच आयोजित कार्यक्रम में अभिभावकों ओर शाला के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत मे नशे की बढ़ती प्रवर्ति पर व्याख्याता रूपकिशोर द्वारा इसके दूष परिणामो पर प्रकाश डाला गया। और कहा की नशे से हमेशा दूर रहे स्वस्थ जीवन जिए।