चौथी बार बालेसर ब्लॉक की शिव शक्ति माध्यमिक विद्यालय की खो-खो टीम रही विजेता
Nirmal jain /key line times news
कबड्डी टीम
बालेसर। 57 वी ब्लॉक स्तरीय 14 वर्ष की आयु वर्ग के बालको की प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त को हुआ उनका समापन 29 अगस्त को किया गया जिसमें खो-खो व कबड्डी के मैच हुए। दोनों खेलों में बालेसर ब्लॉक की अलग-अलग विद्यालय की कुल 18 टीमों ने भाग लिया 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर फाइनल मैच हुए ।
खो-खो टीम
शिव शक्ति माध्यमिक विद्यालय बालेसर के प्रधानाध्यापक के निर्देशानुसार अध्यापक खेताराम ने बताया कि ये विद्यालय चौथी बार खो खो में फाइनल विजेता रही तथा कबड्डी में भी फाइनल उप विजेता रही व खेल दिवस भी शिव शक्ति माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया । खो खो की टीम जिला स्तरीय खेलने के लिए सूरसागर जोधपुर जाएगी।