पत्रकार अमर यादव
बालेसर । राज्य सरकार एंव शिक्षा विभाग के आदेशानुसार क्षैत्र की सरकारी स्कूलों मे विशेष बालसभाओ का आयोजन हुआ।
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरपुरा की तरफ से विशेष बाल सभा का आयोजन कस्बे के नागाणाराय मंदिर प्रांगण में रखा गया,इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रणजीत गौड़ शरीक हुए। बालसभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्या सोनिया जोया ने की, विशेष बाल सभा के दौरान बच्चों ने शिक्षा,स्वास्थ्य,खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए नशा मुक्त विषय को लेकर विस्तार से अपने-अपने विचार रखें,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रणजीत गौड़ एंव प्रधानाचार्य सोनिया जोया ने अभिभावकों से सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिला करवाने की अपील करते हुए कहा कि निजी स्कूलों से कई गुना आगे है हमारे सरकारी स्कूल जहा बच्चों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा दी जाती है,सरकारी स्कूलों में शिक्षक योग्य एंव प्रशिक्षित होते हैं जो उच्च क्वालिटी की शिक्षा बच्चों को प्रदान करते हैं। विशेष बाल सभा के दौरान एसएमसी अध्यक्ष दलपत सिंह ग्रामीण श्रीराम सिंह शिक्षकगण भंवर सिंह,उमेद सिंह,देवी सिंह,रविंद्र कुमार,विरेंद्र कुमार,लिच्छाराम,शिवाराम, सहित अन्य शिक्षक गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।