निर्मल जैन@बालेसर
सेखाला क्षेत्र की राउमावि देवानिया में बच्चों के शैक्षणिक व सहशैक्षणिक स्तर को जाँचने हेतु अध्यापक अभिभावक परिषद बैठक व सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि शिक्षाविभाग के निर्देशानुसार सामुदायिक बाल सभा व पीटीएम का आयोजन सार्वजनिक स्थल माँ नागणाराय परिसर में खुले आसमान व वृक्षों की छाया में प्राकृतिक परिदृश्य में शुक्रवार अमावस्या के दिन सुबह प्रार्थना सभा के साथ सरस्वती पूजन से किया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने आसुभाषण, कविता, देशभक्ति गीत, संगीत, लोक नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
बैठक को लेकर अभिभावकों व ग्रामीणोंं में उत्साह नजर आया, साथ ही अपने नौनिहालों, बच्चों के शैक्षणिक व सहशैक्षणिक स्तर को जांचा। बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों ने भी उपस्थित होकर विद्यालय विकास, शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा विद्यालय में संसाधन की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किए। प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी ने विद्यालय योजनाओं, राजीव गांधी पोर्टल, नशामुक्ति आदि बिंदुओं पर जानकारी दी, व उपस्थित समस्त सज्जनों से विद्यालय में हरसंभव सहयोग देने की अपील की। समाज सेवी मालम सिंह, हवलदार दुर्ग सिंह, गौरव सैनिक रूप सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों व क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किये गए। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भंवर सिंह, प्रभु सिंह मुखिया, तख़्त सिंह, मंगला राम, कुंभा राम, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव,गायड सिंह, ओमप्रकाश जांगु, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, लक्ष्मी, बरजु, गीता पूनिया, छात्रा प्रतिनिधि मूली कंवर सहित अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।