अमर यादव@बालेसर। ब्लॉक कार्यालय सेखाला मुख्यालय पर शनिवार को प्रथम बीईईओ कविया एंव प्रथम सीबीईओ विश्नोई का एक साथ विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
गौरतलब है कि नवीन पंचायत समिति सेखाला के शिक्षा विभाग के ब्लॉक कार्यालय के प्रथम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यदेव कविया एवं प्रथम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोहनराम विश्नोई का विदाई समारोह सेखाला मुख्यालय पर आयोजित हुआ,इस दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज शिक्षक संघ,अंबेडकर शिक्षक संघ,प्रगतिशील प्रबोधक संघ के साथ ब्लॉक के समस्त पीईईओ,प्रधानाध्यापक,एंव अध्यापकों ने विदाई समारोह के दौरान कविया एवं विश्नौई का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप गीता एवं मोमेंटो भैंट किया गया। इस अवसर पर कविया एंव विश्नाई ने अपने अनुभव साझा किए।
समारोह के दौरान सेखाला ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेकीराम,दलाराम बोस,सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार,सरपंंच पारसमल खत्री,चावण्ड सिंह इंदा, सज्जन सिंह गोगादेव,देवाराम भाटिया,हनवंत सिंह,करण सिंह गोगादेव,व्याख्याता भंवर सिंह,शैताराम विश्नाई,डॉ विशाल परिहार सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।