गोगादेव राठौड़ का 657 वॉ अवतरण महोत्सव

कोजूसिंह सेखाला को गोगादेव रत्न अलंकरण

जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव “की लाईन टाइम्स न्यूज़”

बालेसर । सेखाला के गुरु जलंधर नाथ गोगादेव मंदिर संस्थान में रविवार को चिरंजीव, दसवें नाथ, योगेश्वर राव गोगादेव जी राठौड़ का 657 वां अवतरण महोत्सव मनाया गया। गोगादेव समाज सचिव डॉ लक्ष्मणसिंह गड़ा ने बताया कि योगेश्वर गोगादेव जी के अवतरण महोत्सव का आगाज गोगादेव समाज रावत पद्मसिंह केतु के सानिध्य में ध्वाजारोहण के साथ महाआरती से हुआ।

अवतरण महोत्सव पर सामाजिक बंधुत्व मेले का आयोजन हुआ जिसमें गोगादेव समाज के 12 गांव सहित आसपास के गांवों के भक्तों में गोगादेव राठौड़ की पूजा अर्चना कर धोक दी। मेले में आयोजित समाज सभा में पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ ने समाज को अपने संबोधन में सामाजिक सद्भाव का संदेश देते हुए प्रतिवर्ष विधायक मद से 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की। समाज अध्यक्ष कमांडर गायड़सिंह भूंगरा ने गोगादेव मंदिर संस्थान में पिछले छह वर्षों में कार्यकारिणी द्वारा करवाये गए करीब दो करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष भूंगरा ने कहा कि सेखाला मंदिर संस्थान में प्रस्तावित शिक्षण संस्थान व मंदिर संस्थान के रजिस्ट्रेशन को लेकर भी चर्चा की। समाज की बैठक में सभी गोगादेवपटी के 12 गांवों के मौजिज लोगों ने कार्यकारिणी का कार्यकाल एक साल बढाया है। रावत पद्मसिंह ने समाज बंधुओं को आपसी भाईचारा व स्नेह रखने का आहान किया। सभा को सरपंच कंवरसिंह केतु मदा, सचिव डॉ लक्ष्मणसिंह गड़ा सहित समाज बंधुओं में संबोधन दिया। रावत पद्मसिंह गोगादेव व पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह चोरड़िया के साथ मौजिज लोगों ने डॉ. शक्तिदान कविया व डॉ. लक्ष्मणसिंह गड़ा रचित हरिजस मोख्यारथी नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। डॉ लक्ष्मणसिंह गड़ा रचित श्री गोगादेव गौरव ग्रंथमाला पुष्पिका स्वर्ण शिखर का भी विमोचन किया गया।

कोजूसिंह को गोगादेव रत्न

गोगादेव मंदिर संस्थान में सराहनीय सेवाओं के लिए कोजुसिंह सेखाला को रावत पद्मसिंह केतु ने गोगादेव समाज के तीसरे गोगादेव रत्न से नवाजा। वहीं वन्य जीव के क्षेत्र में गोडावण सरक्षण ऑपेरशन में सराहनीय सेवा के लिए डॉ श्रवणसिंह राठौड़ केतु, छात्रसंघ उपाध्यक्ष कविता राठौड़, हॉकी नेशनल खिलाड़ी शमिताकवर, खेल महाकुंभ में रघुवीरसिंह, सराहनीय पत्रकारिता के क्षेत्र में दिलावरसिंह राठौड़ केतु, पंचायत सचिव राजेन्द्रसिंह केतु, आठ बार रक्तदान करने पर आईदानसिंह केतु सहित शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज बंधुओं को गोगादेव गौरव सम्मान दिया गया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह, रावत पद्मसिंह केतु, समाज अध्यक्ष गायड़सिंह भूंगरा, पूर्व अध्यक्ष चंदनसिंह केतु व जबरसिंह रायसर, कोषाध्यक्ष नाथूसिंह केतु, युवा अध्यक्ष उम्मेदसिंह केतु, करणसिंह केतु हामा, उगमसिंह धीरपुरा, समन्यक मगसिंह गड़ा, मेहताबसिंह तेना, इंदरसिंह टीबड़ी, मालमसिंह गड़ा, स्वरूपसिंह डेढा, श्रवणसिंह ख़िरजां, माचिया जैविक उद्यान के वन्य जीव चिकित्सक डॉ श्रवणसिंह केतु सहित गोगादेववटी के हजारों लोग शामिल हुए।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.