बालेसर । धार्मिक महोत्सव सेवा समिति बालेसर दुर्गावता के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा की स्थापना गाजेबाजे के साथ की गई ।
मूर्ति स्थापना बालेसर दुर्गावता के पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में की गई। इस मौके पर गांव के सरपंच पृथ्वी सिंह इंदा जिला परिषद सदस्य विक्रम सिंह इंदा पूर्व सरपंच चेनाराम सांखला ,कान सिंह इंदा, सुमेरमल जैन, गौतम चंद सोनी,जबराराम सांखला, मनोज सुथार, दिनेश प्रजापत, विपिन कुमार वैष्णव, बजरंग दास यशवंत यादव ,अमृत लाल प्रजापत, समाज सेवी नरसिंग लाल खत्री, निर्मल जैन, तारा चंद खत्री ,राधेश्याम सैन, गुलाब सिंह राव ,महावीर जैन आदि कई लोग मौजूद थे।