डाबड़ी बालाजी मेला रहा पॉलिथिल से मुक्त

मालाराम जाणी संवाददाता बापिणी /की लाइन टाइम्स न्यूज़

दिनाक 03 सितम्बर 2019 श्री जूना खेड़ा बालाजी मंदिर डाबड़ी पर भरे गये भव्य मेले को स्वस्छ व पॉलीथिन मुक्त रखा गया अतराष्ट्रीय पर्यावरणवद खमुराम जी के नेतृत्व में एक भव्य पर्यावरण चैतना व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया पर्यावरण सेवक टीम एवम विष्णु आदर्श विदयामंदिर खाबड़ा खुर्द के अध्यापक विरेन्द्र गोदारा व अनेक छात्र छात्राऐ के सयुक्त तत्वावाधान में सवेरे पर्यावरण चैतना एवं जागरूकता रैली निकाली गई जिसको डाबड़ी बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण डाबड़ी व अखिल भारतीय बिशनोई जीव रक्षा सभा के जिलाध्यक्ष राकेश माचरा ने हरी झंडी दिखा कर इस रैली को रवाना किया तथा प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी इस रैली के सभी सदस्यों ने पूरे मेले परिसर को साफ सुथरा रखने व पॉलीथिन मुक्त रखने का प्रयास किया और मेले में किसी प्रकार के कचरे फैकने से मना किया सभी श्रद्धालुओं व दुकानदारो को पाबंद किया तथा अज्ञानता वश श्रद्धालुओं के द्वारा फेके गए कचरे को चुन बीनकर साफ किया इसमे अशोक लाभुवाणी,भवरी कालीराणा,अक्षया बेनीवाल,बालसा बेनीवाल य, जगराम माजू झिपासनी,गोकुल कड़वासरा,दिनेश जाणी सेङिया कामधेनु टाईगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष आदि अनेक पर्यावरण प्रेमियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.