जी.पी.बुधौलिया, जिला ब्यूरो चीफ रायपुर
Key line times
रायपुर, भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ जिला रायपुर द्वारा किए जा रहे स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवम् अन्य स्काउट बिंग में सेवाएं दे रहे स्काऊटर /गाइडर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित करने की पूर्व तैयारी हेतु एक बैठक रखी गई थी । जिसमें मुख्य अतिथि बनाने, कार्यक्रम स्थल का चयन ,सम्मानित किए जाने बालो के नाम आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई । इस बैठक में जी स्वामी जिला मुख्य आयुक्त , जी एल धीवर जिला कोषाध्यक्ष , जी पी बुधौलिया जिला सचिव, यू एम मुकादम मुख्यालय आयुक्त, सुश्री हेमलता शर्मा , डॉ. विमला दास, मनोज वर्मा डी आे सी ,हेमंत शुक्ला, जी साई कृष्णा, दलीप पटेल आदि उपस्थित थे।