जी.पी.बुधौलिया, जिला ब्यूरो चीफ, रायपुर, छत्तीसगढ़
K
ey line times
रायपुर ।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी को आज जेल भेज दिया गया है। कोर्ट में पेश की गई जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया,जिसके चलते अमित जोग को 14दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।गौरेला मरवाही कोर्ट में आज अमीर जोगी को पेश किया गया था ,जहा उन्होंने अपनी जमानत की पैरवी स्वयं की ,उनकी पूरी बात सुनने के बाद तथा सरकारी पक्ष के वकील को सुनने के बाद अमित जोगी को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दे दिया ।।
की लाइन टाइम्स के लिए जी पी बुधौलिया , रायपुर जिला ब्यूरो चीफ