रिपोर्टर रमेश कुमार लांबा विश्नोई/की लाइन टाइम्स न्यूज़
ओसियां थानाधिकारी ने बताया कि आज दिनांक 03.09.19 को ग्राम डाबडी में
जूनाखेडा बालाजी के मेला के दौरान ग्राम डाबडी में पार्किंग स्थल के पास लापरवाही
पूर्वक तेज गति व खतरनाक तरीके से गाडी चलाकर मानव जीवन को संकट में डालने
वाले आरोपी अनिल पुत्र हीरालाल जाति विश्नोई निवासी मतौडा को पीकअप गाडी
सहित गिरफ्तार किया हैं।
गौरतलब है कि आज दिनांक 03.09.19 को ग्राम डाबडी में बालाजी मेले के दौरान
आरोपी अनिल अपनी पिकप गाडी नंबर आर.जे. 19 जी.जी.1781 से पास स्थित रेत के
धोरे पर तेज गति से चलाकर चढाने का प्रयास कर रहा था इसी दौराने गाडी पल्टी खा
गई। जिस पर मौका पर उपस्थित लोगों ने गाडी को सीधा कर चालक को बाहर
निकाला। ओसियां पुलिस ने लापरवाही पूर्वक तेज गति व खतरनाक तरीके से गाडी
चलाकर मानव जीवन को संकट में डालने वाले आरोपी अनिल पुत्र हीरालाल जाति
विश्नोई निवासी मतौडा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया।