किसान मेला संपन्न 

देवाराम मेघवाल /लोहावट (की लाइन टाइम्स न्यूज़)

जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी के तत्वाधान में महालक्ष्मी कृषि फार्म नोसर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अथिति भागीरथ बेनीवाल प्रधान लोहावट, भैरूसिंह सरपंच नोसर, डॉ.ईश्वर सिंह (निदेशक प्रसार शिक्षा) कृषि वि. जोधपुर, हरीश मेहरा परियोजना निदेशक (आत्मा) जोधपुर, डॉ एम एस सुंडावत प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी, डॉ झुमरलाल एटीसी रामपुरा, सहायक कृषि अधिकारी गायडराम, प्रगतिशील किसान रावल चंद्र, देवाराम, हिम्मताराम भाम्भू , रमेश विश्नोई आदी उपस्थित थे I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरीश मेहरा ने कहा की हमारे दैनिक जीवन में जल की बचत जरुरी है इसके लिये ड्रिप या फव्वारा पद्धति से सिंचाई करे फसल को आवश्यकता अनुसार पानी देवे, जिससे फसल अच्छी होगी व पानी की भी बचत होगी I आत्मा परियोजना के बारे में विस्तार से बताया की आत्मा परियोजना अर्न्तगत अंतर राज्य कृषक भ्रमण, अंतर राज्य कृषक परीक्षण, ब्लॉक व जिला स्तरीय किसान मेलो का आयोजन व प्रगतिशील किसानों को कृषक पुरष्कार भी दिये जाते I किसान भाई अधिक से अधिक कृषि मेलों में आये ओर कृषि सम्बधित नयी जानकारी प्राप्त करे I मेले मे आये हुए कृषि विज्ञानिको ने किसानो से संवाद किये व उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी किसानो को दी I

सहायक कृषि अधिकारी गायडराम ने बताया की किसान मेले में लोहावट तहसील के आसपास के गाँवो से 300 से अधिक किसानो ने भाग लिया, मेले मे 10-12 स्टॉल प्रदर्शनी की भी लगाई गयी । जैविक खेती, बागवानी व विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानो को दी गयी ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.