Shashi jain baid
State president women cell
West Bengal
“Upbhokta evem manav adhikar raksha samiti”
आचार्य श्री महाश्रमण जी की असीम अनुकंपा से पर्युषण महापर्व पर धर्म आराधना करवाने के लिए उपासिका बहनों श्रीमती सुखमाल श्यामसुखा एवं विना गोलछा जयगांव पधारे।तेरापंथ भवन पधारने पर महिला मंडल की बहनों एवं सभा के सदस्य ने बहनों का स्वागत किया
पर्यूषण पर्व के सारे कार्यक्रम तेरापंथ भवन में मनाए गए उपासिका बहिन सुखमाल श्यामसुखा जिन्होंने तत्वज्ञान अनेकांत जैन भूगोल एवं प्रेक्षा ध्यान के सभी विषयों पर काफी सुंदर तरीके से भाई बहनों को समझाया
ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर नशीले पदार्थ परिसंवाद हुआ सामायिक दिवस में भाई बहनों ने कुल 45 सामायिक हुई जप दिवस में 13 घंटे का जप रखा गया
जिनमें महिला मंडल सभा और युवक परिषद ने मिलकर किया नेमजी राजुल का बहुत ही सुंदर परिसंवाद करवाया गया आठ प्रमुख जी साध्वीयों का बहुत ही सुंदर परिसंवाद हुआ,
बीच-बीच में ज्ञानवर्धक प्रश्न उत्तरी शाम को भाई-बहनों से करवाई गयी संवत्सरी के दिन भी व्याख्यान के साथ-साथ भाई बहनों ने गीतिका का द्वारा अपनी प्रस्तुति दी
काफी बहनों एवं भाइयों ने पोसध का लाभ भी लिया क्षमा याचना के दिन कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से महिला मंडल की बहनों के द्वारा किया गया
सभा के अध्यक्ष विनय नाहटा महिला मंडल की अध्यक्षा तारा तेरी चुनरिया और सभा के मंत्री संपत मलजी बरड़िया एवं महिला मंडल की मंत्री रितु गांधी सभी ने अपने विचार व्यक्त किया सुकमाल श्यामसुखा एवं वीणा गोलछा ने क्षमा याचना के महत्व को अपने सुंदर एवं सरल तरीके से समझाया अठाई की तपस्या 1 हुई है तैले की 5 हुई है आठाई मौन पंचगंगी दो हुई है कार्यक्रम का संपन्न संघ गान से किया गया कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री श्री सम्पत मलजी बरड़िया ने किया।
समाचार प्रदाता:शशीकला बैद(सभा मीडिया प्रभारी)