9 सितंबर को बाबा की निम्बडी़ मंदिर प्रांगण मे विशाल मेला भरा जायेगा

अमर यादव बालेसर । हर वर्ष की भांति भरा जाने वाला बाबा की निम्बडी मेला सोमवार 9 सितंबर को भरा जाएगा।
बाबा की निम्बडी मंदिर के पुजारी महंत हुकम गिरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति भरा जाने वाला मेला इस बार 9 सितंबर सोमवार भादवा सुदी एकादशी को भरा जाएगा।
8 सितंबर रविवार भादवा सुदी दशमी को रात्रि जागरण का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा बाबा की महिमा मई भजनों की प्रस्तुतियां पेश की जाएगी,वहीं सोमवार भादवा सुदी एकादशी 9 सितंबर को अल सुबह मंदिर में महाआरती एवं परिक्रमा के बाद मेले का आगाज होगा ।
मेले में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु भाग लेंगे,मेला स्थल पर इन दिनों बबूल की झाड़ियां एवं अन्य कांटेदार झाड़ियों को जेसीबी की सहायता से उखाड़ कर साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है,साफ सफाई अभियान में पुजारी तेजगीरी गोस्वामी,ग्रामीण नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह,नरेश कुमार,जसराज सहित अन्य सहयोग कर रहे हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.