विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस

मालाराम जाणी @संवाददाता :बापिणी

लोहावट । गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम एवं पवित्र हिस्सा है: प्रधानाचार्य राजेंद्र भादू।।
स्थानीय विद्यालय एच. के. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसर पंचायत समिति लोहावट जिला जोधपुर ( राज.) में आज शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शिक्षाविद , प्रथम उपराष्ट्रपति , दूसरे राष्ट्रपति आदरणीय डॉ. सर्वोपली राधकृष्ण के आदर्शों पर चलने तथा शिक्षक और शिष्य के मध्य रुचिकर भाव हो और दोनों एक दूसरे के सहयोग से प्रगति के पथ पर अग्रेसर रहे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजेन्द्र भादू ने डॉ. के जीवन पर प्रकाश डाला एवं अनुशासित जीवन जीने तथा राष्ट्र भक्ति की भावना पर बल दिया । कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए सोहन राम ने “गुरु गोविंद दोउ खड़े , किनके लागू पाव
बलिहारी गुरु आप ने गोविंद दियो बताय!” का सारांश बच्चों को भली भांति समझया ।
वरिष्ठ अध्यापक दिनेश सुथार ने बोर्ड के अभ्यर्थियों को अध्य्यन की भोळावन दी एवं अपने उद्बोधन से बच्चों में जोश भरा ।

व्यख्याता मोहनराम , महिपाल , सुभाष , गिरधारी राम , घनश्याम
वरिष्ठ अध्यापक धूड़ाराम , मालाराम , भंवरलाल , प्रमोद यादव , सोहनराम , महेश
प्राथमिक विभाग से प्रधानाध्यापक मांगीलाल , सांगा राम , प्रकाश , भेराराम , भीखा राम , सुनील , राजकुमार , जगदीश सहित सभी शिक्षकों ने अपने अपने विचार शिक्षक दिवस पर रखें ।
विद्यार्थी मण्डल की ओर से कक्षा 12 (कला वर्ग ) से बहिन प्रमिला , कक्षा 11 से बहिन उर्मिला , कक्षा 10 से बहिन प्रियंका , कक्षा 9 से भैया गजेश , कक्षा 7 से केशरराज सिंह आदि ने अपने भावों को प्रकट किया ।
ततपश्चात कक्षा 6 से 12 तक के सभी भैया -बहिनों ने निबन्ध प्रतियोगिता में उत्सुकता से भाग लिया ।
ओर अंत मे सभी भैया – बहिनों को मुँह मीठा करवाया गया । भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम सम्पन किया गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.