की लाइन टाइम्स ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद उमर के साथ…Key line times
कानपुर झकरकटी बस स्टैंड में अवैध लोडिंग अनलोडिंग क़ा खेल….
कानपुर, वर्तमान भाजपा सरकार चाहे जितने वादे कर ले पर भ्रष्टाचार खत्म करना अब इस सरकार के भी वश में नही रहा।इन दिनों कानपुर महानगर भ्रष्टाचार से ग्रसित हैं। हम बात कर रहे कानपुर झकरकटी बस स्टैंड की जहां सरकारी बसों में अवैध लोडिंग अनलोडिंग क़ा खेल जोरों शोरों से चल रहा हैं।बगैर मानक के बसों में पार्सल चढ़ाये जाते हैं जिसका कोई लेखाजोखा नही होता है यानी सरकार को तगड़ा चूना लगाया जा रहा हैं इन बसों में तेल तो सरकार क़ा होता हैं पर माल पार्सल क़ा पैसा बस कंडेक्टर और ड्राइवर की जेब में जाता हैं।

बगैर जांचे बसों में पार्सल रखना हो सकता है घातक..
एक तो अवैध पार्सल बसों में लादे जाते हैं और दूसरा किसी भी पार्सल को सुरक्षा की दृष्टि से चेक भी नहीं किया जाता यानी बोरियों और गत्तों के अंदर क्या माल रक्खा हैं ये चेक करने की जहमत कोई भी कंडक्टर व ड्राइवर नही उठाता अब ऎसी स्थिति में बोरी या गत्तों के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु रखी हों तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
यात्री सुविधाओं का हो रहा हनन
मानक के विपरीत बसों में जरूरत से ज़्यादा माल लादने की वजह से यात्रियों को बसों में बैठने में होती हैं दिक्कत पर कंडक्टर और ड्राइवर को इससे कोई लेना देना नही ।