ब्यूरो चीफ@अमर यादव
बालेसर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में देचू एवं बालेसर थाने में देवी देवताओं के साथ शहीदों के अपमान का ऑडियो वायरल करने वालों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज हुआ है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बालेसर के अध्यक्ष सज्जनसिह इन्दा एवं पुंजराजसिह खिंची केतू के नेतृत्व मे देचू थाने में चैनाराम पुत्र कुंभाराम संस्थापक आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गोदेलाई के खिलाफ देवी देवताओं के साथ राजपूत समाज के शहीदों के प्रति अपशब्द बोलकर सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ तो बालेसर में ओम बन्ना के खिलाफ कथित रूप से गलत बोलते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देवी देवताओं का अपमान करने को लेकर भोमाराम पुत्र हिमताराम प्रजापत निवासी जीयाबेरी बालेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कहा कि हमारे समाज के देवी देवताओं के साथ शहीदों का अपमान सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर किया गया जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है । इस दौरान पुंजराजसिह खिंची,सांगसिह भाटी,रावल सिंह,श्रवण सिंह, प्रताप सिंह,सुरेन्द्र सिंह, अमर सिंह ,श्याम सिंह, देवी सिंह सहित अन्य राजपूत समाज के युवक उपस्थित रहे।