की लाइन टाइम्स key line times
दिलशाद अहमद के मोहम्मद उमर की स्पेशल रिपोर्ट
कानपुर 107/263
टूटी रेलवे लाइन गीता पार्क सीसा मऊ में आठ साल की उम्र के एक बच्चे जिसका नाम कल्लू ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी जो आज भी ओम प्रकाश और अन्य क्षेत्रीय लोग निर्वाहन कर रहें है श्रधा से ओत प्रोत क्षेत्रीय जनमानस निरंतर इस मुहिम कों और विस्तारित कर रहा है। गणेश चतुर्थी के इस कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम व धार्मिक गीतों का आयोजन किया जाता है ।
यूं तो शहर में कई जगह गणेश महोत्सव का आयोजन होता है पर गीता पार्क का गणेश महोत्सव एक आठ साल के बच्चे का वो अद्भुद प्रयास है जो दूसरों कों धर्म के प्रति प्रोत्साहित करता है।