हिमांशु आर्य, जिला क्राईम रिपोर्टर गाजियाबाद
Key line times
चार लाख के माल की चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार।
घंटाघर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
थाना कोतवाली ग़ाज़ियाबाद पुलिस द्वारा किराना मंडी के एक गोदाम मैं दस दिन पहले हुई 4 लाख के माल सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार।
शुक्रवार दोपहर एस पी सिटी श्री श्लोक कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना प्रभारी लक्मन वर्मा , एस आई नरेशचंद्र ने सुकरवार सुबह मुख्वीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान न्यू बस अड्डा स्थिति रेड माल के पास से बिलाल खा उर्फ़ बब्लू पुत्र शरीफ खा, फैजल पुत्र खलील, आसिफ पुत्र राशीद, आदिल पुत्र दिन मोहम्मद निवासी लिसाड़ी मेरठ को गिरफ्तार किया।
जिनके पास से 19 पेटी पोंड्स बॉडी लोशन, 17 पेटी पैंटीन शैम्पू, 3 पेटी लक्स शैम्पू, चार नज़्याज़ चाकू एवं घटना मैं प्रयुक्त मैजिक टेम्पो UP-15 AT 3992 बरामद किया ।
श्री श्लोक सर ने बताया पकडे गए चोरो ने 28 अगस्त को किराना मंडी डिपार्टमेंटल स्टोर के गोदाम में सेंध लगाकर ओर आगे मैजिक टेम्पो लगाकर गोदाम मैं रखा करीब चार लाख रुपए का माल चोरी कर लिया था।
घटना से पूर्व बबलू ने स्टोर में समान खरीदने के बहाने चोरी की थी। घटना के बाद अंकित गर्ग ने पुलिस को चोरी होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर शातिर किस्म के है, जो कि दिन में सामान खरीदने के बहाने दुकान मैं रेक्की करते थे। और बाद मैं रात को मौका देख कर चोरी किया करते थे।
संवादाता- हिमांशु आर्य
की लाइन टाइम्स न्यूज़ पेपर