की लाइन टाइम जिला मुख्य संवाददाता सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- गिड़ा में पीईईओ क्षेत्र गिड़ा के समस्त संस्था प्रधानों की स्वच्छता संबंधी ओडीके ऐप कार्यशाला रखी गई।
जिसमें व्याख्याता सत्यवान द्वारा समस्त संस्था प्रधानों को ओडीके ऐप की विस्तृत जानकारी दी गई ।
व्याख्याता शंकरा राम सुथार द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र, रोकड़ बही, ट्रांसपोर्ट वाउचर, आदि की विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस बैठक में ब्लाक साक्षरता समन्वयक भींयाराम सारण, मोहब्बत सिंह , अचलाराम एवं समस्त पीईईओ गिड़ा क्षेत्र के संस्था प्रधान उपस्थित थे।