की लाइन टाइम्स जिला मुख्य संवाददाता सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर।राजकीय उच्च प्राथमिक मूढ़ों का तला मालपुरा गुड़ामालानी में 64 वी जिला स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन समारोह आयोजित हुआ।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गिड़ा ब्लॉक् के हीरा की ढाणी छात्रों का दबदबा रहा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन कब्बडी का मैच बाड़मेर ब्लॉक और गिड़ा ब्लॉक के मध्य खेला गया।
जिसमें गिड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला स्तरीय चेम्पियन अपने नाम की।
गिड़ा ब्लॉक टीम प्रभारी महेंद्र भादू ने बताया जिला स्तरीय कब्बडी के फाइनल मैच में हीरा की ढाणी के खिलाड़ी पेमाराम धतरवाल,मोहित पारीक ने टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई ।ऐसे में खिलाड़ी आगे राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।