राजस्थान राज्यशिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक सम्मानित

शिक्षक दुर्गसिंह तूरा का अभिनंदन एवं स्वागत समारोह आयोजित

न्यूज सायला/राजेन्द्र जैन की रिपोर्ट

उपखण्ड मुखयालय पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सायला गोलिया के शिक्षक दुर्गसिंह तुरा के शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद सायला आगमन पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कृत शिक्षक दुर्गसिंह तुरा के सायला पहुंचने पर गणेश चौक पुराना बस स्टैंड पर समस्त नोडल स्टाफ,सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित, वरिष्ठ नागरिक एवं मित्रगण द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पुराने बस स्टैंड से बैंड बाजे के साथ जुलूस के रूप में उत्कृष्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सायला गोलियां अपने कार्यस्थल पहुंचने पर विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ के द्वारा पुष्प वर्षा कर के वर्क गुलाल लगाकर विद्यालय में उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में दुर्गसिंह तुरा के अभिनंदन हेतु समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान जबसिंह तूरा ने कहा कि दुर्ग सिंह का राज्य स्तर पर सम्मानित होना अपने स्कूल की नहीं सायला गांव व जिले व परिवार के लिए भी गौरव का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने कहा कि समस्त शिक्षकों के लिए यह प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करेगा तथा हम सभी को ऐसे पुरुषार्थी शिक्षक से प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं सीबीईओ फूलचंद ने कहा कि स्कूल का परिणाम ही नहीं अध्यापक का व्यक्तित्व महत्वपूर्ण है। सम्मानित शिक्षक तुरा ने प्रेरणा स्वरुप अपना उद्बोधन ने बताया कि सम्मान में मिले ₹21000 विद्यालय एन सी को विद्यालय कार्य हेतु पेट की तथा घोषणा की जो भी बालक आठवीं बोर्ड में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करेगा उसे चांदी का सिक्का दुर्ग सिंह द्वारा विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इस दौरान वगता राम चौधरी मूलाराम सुथार, रूपा राम सुथार ,भैराराम पुरोहित नरपत सिंह ,पारसमल शर्मा, प्रवीण दवे लोकेश सिंह, लोकेश कुमार ,शंकर लाल ,अंजू शर्मा, दुर्गा मैडम, सुमन शालू उर्मिला सहित अन्य स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.