Key line times news
ओम बन्ना टाईगर फोर्स की कार्यकारिणी का गठन,नशा मुक्ति कार्यक्रम के साथ केसरिया वाहन रैली का आयोजन
बालेसर।कस्बे के बेलवा रावल गढ़ मे रविवार को ओमबन्ना टाइगर फोर्स बालेसर के बैनर तले नशा मुक्ति कार्यक्रम के साथ केसरिया वाहन रैली का आयोजन रखा गया जिसमे क्षैत्र। की प्रतिभाओ का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओम बन्ना टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुसिंह उदट ने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि ओम बन्ना टाइगर फोर्स सर्व समाज का एक संगठन है,हम हमेशा सबको साथ लेकर चलते हैं,एक व्यक्ति गलत हो सकता है जाति और धर्म कभी गलत नही हो सकता है, हमे हमेशा दूसरों का सम्मान देकर सम्मान लेना चाहिए,आदमी हमेशा अच्छे काम कर अपनी पहचान बनाता है,हमें मोबाइल का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए,वही उदट ने कहा कि में हर तीन माह में एक बार रक्तदान करता हूं मैंने आज दिन तक 17 बार रक्तदान किया है मेरा एक सपना है कि मैं रक्तदान में एक दिन विश्व रिकार्ड जरूर बनाऊंगा। संगठन आगामी माह में जोधपुर से मुंबई तक पैदल रथ यात्रा निकालेगा, वहीं आगामी 15 सितंबर को कुवैत ओम बन्ना राष्ट्रीय फोर्स के अध्यक्ष भैरु सिंह डेरिया की पुत्री के जन्मदिन पर उम्मेद अस्पताल जोधपुर में विशाल रक्तदान शिविर मे ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया।
नरपतसिंह जीयाबेरी ने बताया की श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स बालेसर के तत्वावधान में केशरिया वाहन रैली व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को रावलगढ बेलवा मे माता रानी भटियाणी के मन्दिर के पास रखा गया इस दौरान ओम बन्ना टाईगर फोर्स बालेसर ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्रसिहं गोपालसर, राणोसा प्रतापसिहं ईन्दा,कुवैत अध्यक्ष भैरूसिहं ईन्दा डेरिया, गाजणा माता मन्दिर के पुजारी भीवसिहं ईन्दा,गिरधारीसिहं चादावत,करणी सेना बालेसर के अध्यक्ष सज्जनसिहं ईन्दा बस्तवा,बालेसर उपाध्यक्ष जितेन्द्रसिहं चारण, नशा मुक्ति संयोजक पुजराजसिहं खिची, प्रथ्वीसिहं सरपंच दुर्गावता, मदनसिहं गिरजासर,प्रेमसिहं खुडियाला,महेन्द्रसिंह भलुरी व कमेटी समस्त सदस्य उपस्थित होगे।