की लाइन टाइम्स न्यूज़ बालेसर
बालेसर। एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 10 सितंबर मंगलवार शाम 8:00 बजे बालेसर राम चौकी के पास रुद्राक्ष माध्यमिक विद्यालय में समस्त ग्रामवासी एवं गो भक्तों के द्वारा रखी गई है जिसमें गायक कलाकार महेंद्र वैष्णव परमेश्वरी प्रजापत जसोल एंड पार्टी के द्वारा नवीनतम झांकियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। इस भजन संध्या को लेकर गो भक्तों के द्वारा बालेसर सत्ता,बेलवा, दुर्गावता, मीठी बेरी, 38 मील, देवनगर, सोइंतरा व विभिन्न जगह पर निमंत्रण देकर प्रसार किया गया।