की लाइन टाइम जिला मुख्य संवाददाता बाड़मेर।
जिले की ग्राम पंचायत सवाऊ पदमसिंह में पोस्ट आफिस में गत चार दिन से अनेक पोस्ट व स्पीट पोस्ट आई हुई है ।
जानकारी के अनुसार सवाऊ पदमसिंह पोस्ट आफिस में कम्प्यूटर है पर सर्वर नहीं चलने से पोस्ट का लेखा जोखा आनलाइन नहीं हो रहा है।उसी के कारण पोस्ट हीरा की ढाणी,जाखडा नहीं आ रही है। ऐसे में जरूरी स्पीट पोस्ट सवाऊ में ही चार दिन से पड़ी हैं। जिसके कारण जरूरी कागजात हीरा की ढाणी नहीं पहुंच रही हैं। संबंधित विभागीय अधिकारी ध्यान दें तो समस्या का समाधान हो सकता है।