रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता जोधपुर
जोधपुर – विश्व के सबसे बड़े पर्यावरण मेले में पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के लिए एक निवाला वाट्सअप समूह के तत्वावधान में रविवार को खेजड़ली बलिदानी स्थल पर श्रदालुओ को नि:शुल्क पौधों का वितरण किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अंतराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई ने पोस्टर का विमोचन कर समूह के एडमिन इंजीनियर अशोक विश्नोई के हाथों कार्यक्रम का प्रथम पौधा ग्रहण किया । मौके खमुराम ने कहा कि एक निवाला समूह पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हरसंभव कोशिश कर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने का काम कर रही है । साथ ही जनता को इस दिशा में जागरूक भी किया जा रहा है ।
राजस्थान सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । पौधरोपण करना न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा है, बल्कि पुण्य के भागीदार बनने का काम भी है । एक पौधा लगा कर उसे वृक्ष का रूप देना 100 पुण्य पाने के समान है । फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने कहा कि एक निवाला वाट्सअप समूह की कोशिश युवाओ को हरियाली के प्रति जागरूक करना है । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेवारी देश व विश्वहित में बनती है कि सभी वनों की सुरक्षा करें साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण भी करें । इस अवसर पर लोहावट विधायक किसनाराम बिश्नोई ने पर्यावरण के लिए समर्पित समूह की मुहिम का समर्थन करते हुए युवाओं को जोश दिलाया । बिलाड़ा प्रधान श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई ने समूह पटल के इस अनोखे उदाहरण की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति को बचाना है तो पौधे लगाने पड़ेंगे । अ.भा.बी.मा. जोधपुर के अध्यक्ष नारायण डाबड़ी ने कहा कि कल को सुरक्षित रखना है तो आज को पौधा समझना पड़ेगा । इस मौके पर समूह द्वारा 1100 फलदार व अन्य पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया । समूह के सदस्य इंद्रजीत गीला ने मेले में पधारे हुए सभी श्रदालुओ को पौधों को बड़ा करने का संकल्प दिलाया गया । समूह संचालक श्रीमती राजेश्वरी विश्नोई ने आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर श्रीराम पंवार नवी मुंबई अध्यापक सुरेश खीचड़ भाटीप शेखर राहड़ पपु जांगू हेतराम करीर रामजीवन गोदारा सोनड़ी कैलाश राधे पेमाणी अशोक गोदारा विष्णु स्नेही जगदीश केसरी अशोक हिंगोली विकास ढाका भंवरी कालीराणा रामदेव सजनाणी प्रकाश सारण पत्रकार देवीलाल मांझू अशोक गुरु अनिल धारणिया सीतादेवी देव बिश्नोई महिपाल जाणी सहित समूह के सैंकड़ों साथी उपस्थित रहे ।