हिमांशु आर्या, क्राइम रिपोर्टर, गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद पुलिस ने पवन कुमार पांडेय पिता का नाम राजनाथ पांडेय निवासी सोनिया विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह जनपद प्रयागराज का रहनेवाला है जो कि वर्तमान में सोनिया विहार दिल्ली में रह रहा है जो अपने आप को प्रसासनिक अधिकारी बताता है एवं अपनी वर्तमान नियुक्ति अपर जिलाधिकारी आगरा बताकर तहसील मोदीनगर व अन्य विभागों मैं जाकर रोब दिखाकर अवैध काम करने को कहता है। और न करने पर नुकसान की धमकी देता था । उक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने आप को पहुंच वाला अधिकारी बताता था।
जिसे रविवार दिनाँक-०८/०९/२०१९ को फ़र्ज़ी होने का शक होने पर तहसील मोदीनगर के लेखपाल श्री मनोज कुमार दुआरा प्रियदर्शनी पार्क अर्थला साहिबाबाद मैं पकड़ लिया एवम पकड़े जाने पर उक्त अभियुक्त का फर्जी होने का पता चला।