रिपोर्ट आर.बोहरा. फलोदी।
फलोदी विश्व विख्यात लोक देवता फलोदी के बाबा रामदेव मन्दिर (खेजड़ली वाला) का मेला आज भी सभी जाति समुदाय की आस्था का केंद्र बना हुआ है।फलोदी नागौर मार्ग पर स्थित भरने वाले बाबा के दर्शनार्थ मुख्य रूप से महिलाएं अपने पुरे परिवार के साथ पहुंच कर घर परिवार की कुशलसेम व खुशहाली माँगते हुए नारियल प्रसाद का भोग चढा कर मनत माँगती है।
मेले मे बच्चों के साथ महिलाएँ भी मेले मे झाडियों की छाव मे बैठकर परिवार वालो से साथ मे
भोजन कर भरपेट घर जाना सकुन माना जाता है. वहीं मेले मे खेल खिलौनों घरेलु वस्तुओं मिट्टी के बर्तनों नाना प्रकार के व्यजनों से सज्जी दुकाने जगह,जगह सेवा प्रेमीयो द्बारा ठण्डे पानी की व्यवस्था के बिच फलोदी के समाज सेवी पवन जेठमल पँचारियाँ द्बारा दर्शनार्थियों के लिए बिना हानी लाभ से सस्ती दरोँ पर तरह तरह की मिठाइयाँ कोपता कचोरी नमकीन का काऊंटर दर्शनार्थियों के लिए विशेष केंद्र रहता हैं।
ये मेला वर्ष मे दो बार माघ व भादवा की एकादशी को ही भरा जाता है।