जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद : निर्माण से जुड़ी सभी बाधाएं दूर होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रैपिड ट्रेन कोच निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है। 2020 में गाजियाबाद को देश की पहली रैपिड ट्रेन तैयार होकर मिल जाएगी जो अप्रैल 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के बीच दौड़ेगी।ट्रेन निर्माण को लेकर एनसीआरटीसी ने इंटरनेशनल टेंडर आमंत्रित किया है। टेंडर डालने वाली कंपनी की तकनीकी और वित्तीय निविदा को अलग-अलग परखा जाएगी। तकनीकी निविदा में पास होने के बाद भी वित्तीय टेंडर को देखा जाएगा। उधर, कॉरिडोर निर्माण को लेकर सिविल वर्क से जुड़े सभी टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
सरांय काले खां से मेरठ के बीच 82 किमी का रैपिड ट्रेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बनने वाले इस कॉरिडोर के पहले चरण में दुहाई से साहिबाबाद के बीच अप्रैल 2023 में ही रैपिड ट्रेन को चलाने की तैयारी है। इस दिशा में एनसीआरटीसी की तरफ से प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है।