जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद में गलत दिशा में जा रही कार को रोकना ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को भारी पड़ गया। कार सवार दबंगों ने उतरते ही सिपाही पर हमला कर दिया और गाली गलौज कर गला दबाया। विरोध करने पर सिपाही की वर्दी फाड़ दी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार लेकर फारर हो गए। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हापुड़ रोड पर सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज के पास ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद ढाई बजे एक फार्च्यूनर कार गलत दिशा से कॉलेज की ओर आ रही थी। उन्होंने चालान करने के लिए फोटो क्लिक किया।
आरोप है कि चालक तरुण त्यागी ने कार रोकी और बाहर निकलकर प्रदीप पर हमला बोल दिया। तरुण व उसके 3-4 साथियों ने गाली-गलौज कर लात-घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। हंगामा होते देख लोग जुट गए, लेकिन कोई भी सिपाही को बचाने नहीं आया।
आरोपियों ने प्रदीप का गला घोटने की कोशिश की और वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सिहानीगेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तरुण त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहचान कर अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।