बदमाशों पर भारी पड़ी गाजियाबाद की थाना सिहानी गेट की पुलिस टीम

जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद,जहाँ एक तरफ योगी सरकार के चलते बदमाशों की अब खेर नही वही जिला गाजियाबाद के जाबाज अफसरों ओर बदमाशो के बीच आमने सामने की फायरिंग में बदमाशो ने भी प्रशासन के आगे घुटने टेक दिए । जहाँ पहले लोगो के अंदर बदमाशो का भय रहता था। आज वही जिला गाजियाबाद में बदमाशों के अंदर पुलिस प्रसाशन का खोफ देखने को मिला । जी हा यह मामला थाना सिहानी गेट श्रद्धा उपवन हिंडन के पास का है जिला गाजियाबाद के पुराना बस अड्डा चोकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार जी ,सिहानी चुंगी चोकी इंचार्ज प्रजन्त त्यागी जी,नंदग्राम चोकी इंचार्ज दिनेश पाल जी व हेड कांस्टेबल इरशाद जी सहित बदमाशो को फायरिंग के दौरान मुह तोड़ जवाब दिया गया। वही एस आई नरेन्द्र कुमार जी बदमाशो की गोली लगने से बाल बाल बचे।

पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त(घायल)गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल व अवैध असलहा बरामदः-

थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा दिनाँक 09-09-19 को दौराने चैकिंग श्रद्धा उपवन के पास समय करीब 03:20 बजे एक होन्डा मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश *अजीत बावरिया S/O जंगी निवासी हैदरनगर हापुड़* को गोली लगने से घायल हो गया है व दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है । घायल *अजीत बावरिया* अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त एक होन्डा स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.