एंकर :— बागपत जिले में दहेज की मांग पूरी नही होने पर तीन तलाक का मामला सामने आया है जहां दहेज में कार नही मिलने पर दहेजलोभी शौहर ने अपनी पत्नी को बदसूरत बताकर पहले तो तीन तलाक कह दिया और फिर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है और पिटाई के दौरान पीड़ित हाथ टूट गया और उसके शरीर पर गम्भीर चौटें भी आई है जिसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है ।दरअसल आपको बता दे कि मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव का है जहां की रहने वाली लड़की साइन का निकाह गाजियाबाद जिले के लोनी में रहने वाले युवक के साथ जाहिद के साथ 31 मार्च को हुई थी और लड़की के परिजनों ने शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक मोटरसाइकिल व अन्य सभी सामान भी दिया था लेकिन शादी के बाद से ही दहेज लोभी ससुराल वाले दहेज में कार नही लाने की बात को लेकर आएदिन प्रताड़ित करने लगे थे और उससे कार लाके की बात कह रहे थे जिसका लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते थे और उसका पति ने दहेज कम मिलने की वजह से उसे बदसूरत बताकर तीन तलाक दे दिया और उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था वही पिटाई के दौरान लड़की का हाथ भी टूट गया और उसके शरीर पर गम्भीर चौटें आई है जिसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची ओर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है।फिलहाल थाना पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है ।बाईट :— साइन ( पीड़िता )बाईट :— फातिमा ( लड़की की माँ )बाईट :— इसरार अली ( लड़की का चाचा )बाईट :— ओमपाल सिंह ( सीओ , बागपत )बागपत लवीजैन 9012547168