गाजियाबाद में बदमाशों का आतंक दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम। ग़ाज़ियाबाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया घटना तकरीबन 2 से ढाई बजे की है सत्यम नाम का युवक गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के आनंद इंडस्ट्रियल एरिया से पीएनबी बैंक से पैसे निकाल कर ला रहा था।तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने आनंद से पैसों से भरा बैग छीन लिया और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
इस बात की जानकारी सत्यम द्वारा 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी गई ।जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जहां एक और गाजियाबाद पुलिस रोजाना एनकाउंटर पर एनकाउंटर कर रही है,तो वहीं दूसरी तरफ बदमाश दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।