शशीकला बैद, राज्य महिला अध्यक्षा,पश्चिम बंगाल
” Upbhokta evem manav adhikar raksha samiti”
जय जय ज्योतिचरण, जय जय महाश्रमण
दिनाक:11/9/19 को
‘217 वे भिक्षु चरमोत्सव’
के अवसर पर तेरापंथ भवन में
‘गीत भिक्षु’
के कार्यक्रम का आयोजन
‘तेरापंथ युवक परिषद’
सिलीगुड़ी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक शांति प्रकाश बाफना एवं राजीव पगारिया थे।कार्यक्रम में लगभग 15 प्रतियोगियों ने गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का प्रारंभ भिक्षु भजन मंडल ने मंगलाचरण के द्वारा किया गया
तद्पश्चात अध्यक्ष दीपक जी बोथरा ने पधारे हुए समस्त गणमान्य व्यक्तियों का निर्णायक मंडल का एवं उपस्थित तेरापंथ समाज का स्वागत किया।
निर्णायक मंडल में श्री करण सिंह जैन श्री दिनेश जी ललवानी एवं आनंद जी साहा उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशःसुश्री सलोनी छाजेड़ , श्रीमती जूली बोथरा एवं श्रीमती एकता बुच्चा रही।
प्रतियोगिता में भाग लिए हुए सभी प्रतियोगियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक श्री हनुमान मलजी अशोक कुमार जी राजन जी नौलखा एवं श्री मेघराज जी संदीप सौरभ जी सेठिया थे।
विशेष सहयोग के लिए श्रीमती शशीकला जी बैद को मोमेंटो देकर सम्मान कियागया।कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल ,अणुव्रत समिति,TPF ,तेरापंथ ट्रस्ट एवं सभी संस्थाओं के पदाधिकारी गणमान्य व्यक्ति, केंद्रीय कमिटी के प्रतिनिधित्व सदस्य तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्री पंकज जी सेठिया,तेयुप के उपाध्यक्ष अरविंद जी लूणिया एवं अनिल जी सेठिया,कोषाध्यक्ष राकेश जी बैद, सह मंत्री संदीप जी सेठिया ,संगठन मंत्री मुकेश जी बैद, तेयुप के सदस्य एवं समस्त तेरापंथ श्रावक समाज उपस्थित थे।
अंत में मंत्री अजय बरमेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को सफलतम बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री विकास जी दस्सानी ने कुशलतापूर्वक किया।