बालेसर कस्बे के स्थानीय विद्यालय जय नागाणाराय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का आयोजन करवाया गया
प्रभारी शहज़ाद अब्बासी ने बताया कि निदेशक महेंद्रसिंह राठौड़ व प्रधानाचार्य आर आर चौधरी के नेतृत्व में इस चुनाव का आयोजन तीन पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए बुधवार को किया गया।जिसमे कक्षा 6 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने 80% मतदान किया।चुनाव परिणाम गुरुवार सुबह सुनाया गया ,जिसमे अध्यक्ष पद पर बरकत खान ,उपाध्यक्ष पद पर मदन सिंह,व सचिव पद पर अरुणा शर्मा विजयी रही।
जिनका तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य आर आर चौधरी ने सभी पदाधिकारी को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई
इस मोक पर व्यख्याता भंवरलाल,रावल सिंह राजपुरोहित, शहज़ाद अब्बासी,रतनसिंह,भरत सिंह,भवानी सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,गिरधर सिंह, गोरधन कुमावत,गोपाल देव,दिलीप कुमार,सुमेर सिंह,आम सिंह,जितेंद्र गोयल,अध्यापिका नीता कंवर,आरती रानेजा ,शाहिदा बानो तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।